इथोपिया. इथोपिया. इथोपिया से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शहर में सुरक्षाबलों और उनके सहयोगियों ने चाकू-छुरे से सैंकड़ों आम नागरिकों की हत्या कर दी। इस क्रूर हत्याकांड में बचे लोगों ने घटना की जानकारी दी। बचे हुए लोगों का कहना है कि इतना ही नहीं कई दिनों तक यहां शव जमीन पर ही पड़े रहे।