केरल. कोझिकोड में एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट करने वाला खुद को इंडिगो को कर्मचारी बता रहा है। उसने कहा कि कारिपुर हवाई अड्डे पर रनवे के बारे में अधिकारियों को बताया था। वहीं विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, विमान का ईंधन टैंक में आग नहीं लगी, जिससे काफी लोगों की जान बच गई। क्रैश के दौरान पायलट ने इंजन बंद कर दिया होगा। यही कारण हो सकता है कि विमान में आग नहीं लगी।
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा
केंद्र ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए की अंतरिम राहत की घोषणा की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घटना की जांच जारी है। उन्होंने मृतकों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए की अंतरिम राहत, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल होने वालों के लिए 50,000 रुपए की राहत की घोषणा की।
विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद
डीजीसीए ने कहा, विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। दुर्घटना में जिन 18 यात्रियों की मौत हुई, उसमें से एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया। उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने बताया, यात्री सुशीर वरीथ (45) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।