आदिल के आतंकी बनने की राह 2016 में ही शुरू हो गई थी। उस समय स्कूल से लौट रहे आदिल को सुरक्षाबल ने रोक कर पीटा था। उसी दिन से मासूम आदिल के दिल में भारतीय जवानों के लिए गुस्सा भर गया था। लेकिन बेहद शांत स्वभाव का आदिल आतंकी बन जाएगा, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।