12वीं के लड़के ने ली थी 40 जवानों की जान, आतंकी बेटे की मौत के 2 साल बाद भी शर्मिंदा है पूरा परिवार

Published : Feb 14, 2021, 10:37 AM IST

नेशनल डेस्क: 14 फरवरी 2019 को भारत वैलेंटाइन्स डे के खुमार में था। तभी खबर आई कि  पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हो गया है, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को अब दो साल पूरे हो चुके हैं। दो साल के बाद भी इस हमले का दर्द लोगों के जेहन में ताजा बना हुआ है। इस हमले को अंजाम दिया था 20 साल के आतंकी आदिल अहमद डार ने। जब आदिल के परिवार को पता चला था कि उनके बेटे ने 40 जवानों की जान ले ली है, तो सभी शर्मिंदा हो गए थे। परिवार को एक साल  पहले ही पता चल गया था कि आदिल आतंकी बन चुका है लेकिन वो ऐसी घटना को अंजाम देगा इसकी कल्पना उन्होंने नहीं की थी। ब्रेन वाश के जरिये बना दिया था खूंखार आतंकी...  

PREV
16
12वीं के लड़के ने ली थी 40 जवानों की जान, आतंकी बेटे की मौत के 2 साल बाद भी शर्मिंदा है पूरा परिवार

20 साल के आदिल ने 2018 में आतंकी संगठन जैश से रिश्ता जोड़ा था। आदिल का बचपन पुलवामा में ही बीता था। वो बारहवीं की तैयारी कर रहा था लेकिन इसी बीच वो मार्च 2018 में लापता हो गया। बाद में उसने एक वीडियो के जरिये बताया था कि उसने संगठन ज्वाइन कर लिया है।  

26

आदिल के आतंकी बनने की राह 2016 में ही शुरू हो गई थी। उस समय स्कूल से लौट रहे आदिल को सुरक्षाबल ने रोक कर पीटा था। उसी दिन से मासूम आदिल के दिल में भारतीय जवानों के लिए गुस्सा भर गया था। लेकिन बेहद शांत स्वभाव का आदिल आतंकी बन जाएगा, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। 

36

मार्च 2018 से लापता आदिल का वीडियो जैश ने पुलवामा अटैक के बाद जारी किया था। इसमें आदिल देश के प्रति नफरत जाहिर करते नजर आया। साथ ही वीडियो के सामने आने तक वो जन्नत में होने की बात कहता नजर आया। 

46

आदिल के पिता ने बेटे की मौत के बाद कहा था कि इस बात से उसका पूरा परिवार शर्मिंदा था। उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनका बेटा आतंकी बन गया। हमले के दो साल बाद भी आदिल का परिवार इस शर्मिंदगी से उबरा नहीं है। 
 

56

आदिल के चाचा अब्दुल राशिद डार ने हमले के बाद कहा था कि उन्हें यकीन नहीं होता कि उनका बेटा इतने मासूमों की जान ले खुश कैसे हो सकता है? अपने घर से 10 किलोमीटर की दुरी पर ही आदिल ने विस्फोटक से भरी गाड़ी पुलिस वैन से टकरा दी थी। 
 

66

आदिल के घरवालों ने बताया कि आतंकी संगठन से जुड़ने से पहले आदिल का झुकाव धर्म की तरफ बढ़ गया था। उसे पूरा कुरान याद था। शांत स्वभाव का आदिल इतना खूंखार आतंकी होगा इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। हमले के दो साल बाद भी आदिल का परिवार अपने बेटे की कायरता से शर्मिंदा है। 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories