यही हैं देश के रियल हीरो फायर फाइटर्स, देखिए लखनऊ के Hotel Levana में लगी आग के दौरान कैसे चला रेस्क्यू

लखनऊ. ये तस्वीरें लखनऊ के लेवाना होटल की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग( fire at Hotel Levana in Hazratganj Lucknow ) के दौरान रेस्क्यू की हैं। घटना आज(5 सितंबर) का हुई। आग में फंसे लोगों की जान बचाने कैसे फायर फाइटर्स ने अपनी 'जान की बाजी' लगा दी। यह होटल हजरतगंज इलाके में मदन मोहन रोड पर है। जिस समय होटल में आग लगी, उसमें करीब 30 लोग मौजूद थे। पहली और दूसरी मंजिल पर करीब 20 लोग आग लगने के बाद फायर फाइटर्स ने सुरक्षित निकाल लिए थे। लेकिन 10 लोग तीसरी मंजिल पर फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए फायर फाइटिंग टीम को 5 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 8 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगर फायर फाइटर्स रेस्क्यू में तेजी नहीं लाते, तो मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता था। देखें कुछ तस्वीरें...
 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 5, 2022 8:17 AM IST / Updated: Sep 05 2022, 01:49 PM IST
15
यही हैं देश के रियल हीरो फायर फाइटर्स, देखिए लखनऊ के Hotel Levana में लगी आग के दौरान कैसे चला रेस्क्यू

आग लगने के बाद बिल्डिंग के अंदर धुंए का गुबार होने के चलते कई गेस्ट को खिड़की तोड़कर निकाला गया। कई लोग धुएं की वजह से बेहोश हो गए थे।

25

शुरुआती जांच में सामने आया कि होटल की तीसरी मंजिल पर किचन है। आग यही से फैली। सबसे पहले दो शव इसी मंजिल की गैलरी में मिले थे। बाकी शव तीसरी मंजिल के कमरे से निकाले गए हैं। 

35

आग के बाद होटल के कमरों में धुआं भर जाने से कई लोग बेहोश हो गए। फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं। सीएम योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने लखनऊ कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को ज्वाइंट जांच कराने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें-साइरस मिस्त्री की गाड़ी के साथ आखिर हुआ क्या था? तस्वीरों ने उजागर किया एक्सीडेंट स्पॉट का डरावना सच

45

लखनऊ के DM सूर्य पाल गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। होटल में 30 कमरे हैं। हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। रूम नंबर 308 में फंसे एक शख्स को मोबाइल के जरिए ट्रेस किया गया।
यह भी पढ़ें-साइरस मिस्त्री की एक्सीडेंट में मौत: यदि सीट बेल्ट पहने होते, तो बच जाती जान, आनंद महिंद्रा ने खाई ये सौगंध
 

55

होटल में लगी आग बुझाने के साथ फायर फाइटर्स की एक बड़ी चिंता लोगों की जान बचाना थी। हांलाकि उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को अच्छे से अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें-जानलेवा रील: रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था 17 साल का लड़का, देखें फिर क्या हुआ?
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos