सार
महाराष्ट्र के पालघर में 4 सितंबर को दोपहर 3.15 बजे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry died in road accident) की एक कार एक्सीडेंट में मौत ने सीट बेल्ट को लेकर फिर से अलर्ट कर दिया है। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते, तो जान बच सकती है। आनंद महिंद्रा ने खाई सौगंध...
मुंबई. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry died in road accident) की एक कार एक्सीडेंट में मौत ने सीट बेल्ट को लेकर फिर से अलर्ट कर दिया है। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते, तो जान बच सकती है। इस हादसे के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra, the chairman of the Mahindra Grou) ने एक सौगंध खाई है।
हमेशा सीट बेल्ट पहनूंगा
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में सूर्या नदी पर बने पुल पर 4 सितंबर को दोपहर 3.15 बजे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry died in road accident) की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। आनंद महिंद्रा को उनकी मौत से गहरा सदमा लगा है। उन्होंने मिस्त्री के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर करते हुए एक tweet करके सौगंध खाई कि वे कार की पिछली सीट पर भी हमेशा अपनी सीट बेल्ट पहनेंगे। महिंद्रा ने अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि वे भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
सीट बेल्ट कैसे बचाता है जान?
सीट बेल्ट एक सुरक्षा उपाय है। यह दुर्घटना के वक्त पैंसेंजर की जान बचा लेता है। जब गाड़ी अचानक किसी चीज से टकराती है, तो अंदर बैठे लोगों को आगे की ओर झटका लगता है। अगर वे सीट बेल्ट पहनें हों तो वे आगे पीछे की ओर खिंच जाते हैं। अगर कोई भी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती है, तो यानी सीट बेल्ट लगाने से एयर बैग तुरंत खुल जाएगा। यानी पैसेंजर आगे टकराने से बच जाते हैं।
सरकार अनिवार्य कर चुकी है थ्री पॉइंट सीट बेल्ट
बता दें कि फरवरी, 2022 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ा ऐलान किया था। इसके मुताबिक भारत सरकार ने सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अपने व्हीकल में थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट उपलब्ध (Three point seat belt) करवाना अनिवार्य किया है। यानी अब पीछे मिड सीट पर बैठने वालों को भी सीट बेल्ट की सुविधा मिलेगी। अभी तक मिड सीट के लिए सिर्फ टू पॉइंट सीट बेल्ट की ही सुविधा दी जाती रही है। नितिन गडकरी ने तब कहा था कि देश भर में हर साल करीब 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। पहले 8 पैसेंजर तक गाड़ियों में 2 सेफ्टी ऐयर बैग अनिवार्य थे, लेकिन अब 4 और एयर बैग बढ़ाए जा रहे हैं।
यूरोप एक इस देश में सीट बेल्ट पहनने की मनाही है, ये है वजह
यूरोप में एस्टोनेशिया नाम के एक देश में एक विशेष सड़क पर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की मनाही है। इसके पीछे वजह यह है कि यहां अक्सर बर्फ गिरती रहती है। कई बार ऐसी हालत बनती है कि ड्राइवर को गाड़ी छोड़कर फौरन बाहर निकलना पड़ता है। बता दें बाल्टिक सागर के पार यह सड़क हिइमाआ द्वीप के करीब है।
यह भी पढ़ें
साइरस मिस्त्री की गाड़ी के साथ आखिर हुआ क्या था? तस्वीरों ने उजागर किया एक्सीडेंट स्पॉट का डरावना सच
लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने से 2 की मौत, धुआं भरने से लोग बेहोश-खिड़कियां तोड़ 18 को निकाला