Snowfall: हिमाचल के पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर; इसलिए हवा सर्द है, देखें कुछ खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ  वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disterbance) के कारण उत्तरभारत के मौसम में जबर्दस्त बदलाव आया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में इस सीजन की पहली बर्फबारी(Snowfall) देखने को मिली। यहां कई जगहों पर इस सीजन की सबसे अधिक ठंड महसूस की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों में बारिश के आसार हैं। हिमाचल में बर्फबारी से टेम्परेचर गिरा है। देखें कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 9:26 AM IST
16
Snowfall: हिमाचल के पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर; इसलिए हवा सर्द है, देखें कुछ खूबसूरत तस्वीरें

IMD के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी होगी। इससे तापमान गिरेगा। यानी ठिठुरन भरी सर्दी आएगी।

ये तस्वीरें हिमाचल प्रदेश की हैं , जिन्हें Live Weather Of India के twitter पेज पर शेयर किया गया है।

26

सीजन की पहली बर्फबारी के कारण मनाली, शिमला के नारकंडा के साथ कुफरी, सोलंगनाला और जालोरी दर्रे ने सफेद चादर ओढ़ ली। पर्यटकों के लिए यह मौसम सबसे अद्भुत होता है।

36

IMD ने हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी इससे इन इलाकों में सर्दी बढ़ेगी। पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ का असर देश के बाकी राज्यों पर भी पड़ता है।

46

बर्फबारी की वजह से अटल टनल रोहतांग पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कई रास्ते बंद हो गए।

56

बद्रीनाथ मंदिर की यह तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इसमें देख सकते हैं कि बर्फ से कैसे मंदिर ढंका हुआ है। यहां रुक-रुका बर्फबारी जारी है।

66

मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के मैदानी इलाकों में दो से तीन इंच और ऊंचाई वाले इलाकों में 6-7 इंच बर्फबारी हो सकती है। इसका असर देश के बाकी राज्यों पर दिखाई देगा।

ये तस्वीरें हिमाचल प्रदेश की हैं। पहली तस्वीर Weatherman Shubham जबकि दूसरी तस्वीर Live Weather Of India के twitter पेज पर शेयर किया गया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos