23 जिलों में 680 राहत शिविर और वितरण केंद्र संचालित कर रहे हैं, जहां 61,878 बच्चों सहित 2,17,413 लोग रुके हुए हैं। सेना, अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ, नागरिक प्रशासन, प्रशिक्षित स्वयंसेवकों, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने राज्य के विभिन्न बाढ़ प्रभावित हिस्सों से 1,912 लोगों को निकाला है।