एएसडीएमए बुलेटिन के अनुसार सबसे बुरी तरह प्रभावित जिला बारपेटा हैं, जहां 10,32,561 लोग बाढ़ से पीड़ित हैं, इसके बाद कामरूप (4,29,166), नगांव (5,03,308) और धुबरी (3,99,945) हैं। गोलपारा: जिले के एक गांव में बाढ़ के पानी से सड़क का एक हिस्सा बह जाने के बाद ग्रामीणों ने एक अस्थायी बांस का पुल बनाया।