गुवाहाटी. असम में बाढ़(Flood in Assam) का खतरा और बढ़ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यहां फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां सोमवार (13 जून) से लगतार बारिश हो रही है। गुवाहाटी में भारी बारिश के बीच हुए भारी भूस्खलन(massive landslide) में 4 लोगों की मौत हो गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राज्य भर में इस साल की बाढ़ और भूस्खलन में 42 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच बाढ़ प्रभावित गुवाहाटी में दो राहत शिविर(relief camp) खोले हैं। यहां 617 लोगों को रखा गया है। गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (rmc) ने अगले यहां कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। यानी राहत शिविरों में भीड़ बढ़ेगी। गुवाहाटी में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। कुछ जगहों पर पानी इससे भी ऊपर चला गया है। असम सरकार ने एक नोटिफिकेशन के जरिये IMD द्वारा भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी बाद गुवाहाटी में सभी स्कूल-कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद करने को कहा है। गुवाहाटी में पिछले 24 घंटों में 81.5 मिमी बारिश हुई है। आगे पढ़िए कुछ अन्य डिटेल्स...