नई दिल्ली. देश के पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी की आज यानी 25 दिसंबर को जयंती है। इस मौके पर दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन रखा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
अटल जी को श्रद्धांजलि देते वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी। आडवाणी अटल जी के सबसे पुराने सहयोगियों में से थे। दोनों जनसंघ के वक्त से साथ रहे।
26
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि।
36
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
46
अमित शाह ने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी।
56
राजनाथ सिंह ने लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आजाद भारत के उन महान राजनेताओं में थे, जिन्होंने देश की राजनीति के साथ-साथ राजनय को भी नई दिशा और नई ऊंचाई देने में कामयाबी हासिल की।
66
भजन के जरिए पूर्व पीएम अटल बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते भजन गायक अनूप जलोटा। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दिल्ली में अटल समाधि स्थल पर मौजूद हैं।