पहले बता दें कि 86 वर्षीय बूटा सिंह (Buta Singh Passes Away) का लंबी बीमारी के बाद नई दिल्ली में शनिवार को निधन हो गया।
21 मार्च, 1934 को पंजाब के जालंधर जिले के मुस्ताफपुर में जन्मे बूटा सिंह राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से 4 बार सांसद रहे। बूटा सिंह गांधी परिवार के करीबी थे। राजीव गांधी की प्रधानमंत्री कार्यकाल में उन्हें खूब मौका मिला। वे रेल मंत्री, खेल मंत्री और बिहार के राज्यपाल के अलावा राष्ट्रीय अनूसूचित जाति कमिशन के चेयरमैन भी रहे।