यह तस्वीर पंजाब के लुधियाना की है। राज्य में इस बार गणेश चतुर्थी पर चॉकलेट से बनी हुई इको-फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति का ट्रेंड बढ़ा है। लुधियाना में चॉकलेट गणेश मूर्ति तैयार करने वाले चमन शर्मा ने Ani को बताया-'मुझे चॉकलेट के गणेश जी बनाते हुए 5-6 साल हो गए। ये हमने प्योर बेल्जियम चॉकलेट से तैयार किया है।'
एक स्थानीय महिला ने बताया-'ये आइडिया बहुत अच्छा है, क्योंकि मिट्टी के गणेश जी को पानी में विसर्जित करना होता है। इससे प्रदूषण होता है। चॉकलेट गणेश को आप गर्म पानी में डालकर लोगों में बांट भी सकते हैं। जहां कोरोना बहुत ज़्यादा है, वहां लोगों को अपने घरों में चॉकलेट गणेश जी ही बनाना चाहिए।