सार
आज से 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2021) का शुभारंभ हुआ। यह दूसरा साल है, जब Corona के चलते मंदिरों और पंडालों में पाबंदियां हैं। इसे लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
नागपुर. Corona Virus ने दूसरे साल त्यौहारों का मजा फीका किया है। आज से आज से 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2021) का शुभारंभ हुआ। चूंकि Corona की तीसरी लहर की आशंका है (हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है) के चलते मंदिरों और पंडालों में पाबंदियां हैं। यह दूसरा साल है, जब Corona के चलते मंदिरों और पंडालों में पाबंदियां हैं। इसे लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। (तस्वीर-महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने आवास पर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई)
लोगों का तर्क है कि जब पब और बार खुले हुए हैं, तो मंदिर क्यों नहीं? गणेश चतुर्थी के अवसर पर नागपुर में गणेश टेकड़ी मंदिर पहुंचे भक्तों को बाहर से दर्शन करने पड़े, क्योंकि मंदिर बंद था। इस पर एक भक्त ने ANI से कहा-"अब तो बार और पब भी खुले हैं. तो मंदिरों को फिर से खोलने में क्या दिक्कत है?"
अन्ना हजारे भी खड़े कर चुके हैं सवाल
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी इस दोहरी नीति पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की ‘महा विकास अघाड़ी (MVA)’ सरकार से पूछा कि जब राज्य में सारे बार और पब खुले हुए हैं, तो मंदिरों को बंद रखने की क्या तुक है? हजारे ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर लोग मंदिरों को बंद रखे जाने के विरुद्ध आंदोलन शुरू करते हैं, तो वे उनका समर्थन करेंगे।
केरल में निपाह का खतरा
ईद पर कोरोना गाइड लाइन में छूट देने पर आलोचना झेल चुके केरल में इस समय सबसे अधिक कोरेाना के केस आ रहे हैं। अब यहां निपाह वायरस(NipahVirus) की दस्तक से दहशत है। यहां 68 लोगों में इस वायरस के लक्षण मिलने पर आइसोलेट किया गया है।
लुधियाना में चॉकलेट गणेश
लुधियाना की एक बेकरी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर डार्क चॉकलेट से गणेश की मूर्ति बनाइ है। बेकरी के मालिक हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने ANI से कहा-'हम 2015 से चॉकलेट गणेश बना रहे हैं ताकि यह संदेश दिया जा सके कि हमें त्योहारों को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाना चाहिए।'
PM ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने tweet करके कहा-"आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!"
यह भी पढ़ें
Ganesh Chaturthi 2021: कोरोना से Alert करने और शांति का संदेश लेकर आए इस बार गणपति बप्पा
Corona के बीच उत्सवों का श्रीगणेश: शांति का संदेश देने पुरी के समुद्र तट पर विराजे दुनिया के पहले 'सीप गणेश'
गणेश चतुर्थी: गणपति से जुड़ी वो बातें जिन्हें पूजा में याद रखना है बेहद जरूरी