Published : Feb 10, 2020, 11:10 AM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:21 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली के गार्गी कॉलेज में कॉलेज फेस्ट के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिनों तक चले फेस्ट के आखिरी दिन यानी 6 फरवरी को कुछ बाहरी लोग कॉलेज का गेट फांदकर अंदर घुस आए और छेड़छाड़ की। आरोप है कि वहां पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन उन्होंने लड़कियों की मदद नहीं की। आरोपियों को नहीं रोका। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की टीम सोमवार को कॉलेज का दौरा करेगी।
इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने छात्रों के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
211
कॉलेज में एंट्री के लिए पास जारी किए गए थे, लेकिन कुछ छात्र बिना पास के ही कॉलेज में घुस आए और उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं रोका।
311
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रोमिला कुमार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, उन्हें और उनकी फैकल्टी को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को स्टूडेंट्स से खुद बात करेंगी।
411
6 फरवरी को हुई इस घटना पर जब चर्चा नहीं हुई तो छात्राओं ने सोशल मीडिया के जरिए अपने मुद्दे को उठाया।
511
कॉलेज में हुई छेड़छाड़ के विरोध में छात्राएं विरोध प्रदर्शन करने जा रही हैं।
611
आम आदमी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, ये देश की राजधानी दिल्ली का गार्गी कॉलेज यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी अभद्रता अश्लीलता की घटनायें सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। दिल्ली पुलिस वहां मूकदर्शक बनी रही। अमित शाह जी क्या यही है आपका बेटी बचाओ अभियान।
711
दक्षिण डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
811
गार्गी कॉलेज में 4 से 6 फरवरी तक फेस्ट था।
911
इस मामले में प्रिंसिपल प्रोमिला ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत मिलने की बात से इंकार किया।
1011
कॉलेज की एक स्टूडेंट का कहना है कि 'भीड़ बढ़ती जा रही थी। बाहर के लोग बिना पास के अंदर आते जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था।
1111
सिक्योरिटी वाले न पास चेक कर रहे थे और न ही स्टूडेंट्स आईडी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.