नई दिल्ली. 4 साल पहले जब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी(Statue of Unity) का उद्धाटन हुआ था, तब भविष्य का आकलन करने वाले ही यह देख सके थे कि ये सिर्फ एक विशाल मूर्तिभर नहीं है, बल्कि भारत में पर्यटन की एक नई कहानी की शुरुआत है। तब ज्यादातर लोग इसे सिर्फ एक मूर्ति मान रहे थे। लेकिन पीएम मोदी का इसे लेकर एक बड़ा विजन और प्लान था। वह चाहते थे कि यह हर एज ग्रुप के आकर्षण के साथ पर्यटन का केंद्र बने। यहां आकर लोग भविष्य के भारत को देखें। एक आकलन के अनुसार, इन 4 सालों में 8 मिलियन से अधिक लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन कर चुके हैं। मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए 7 अक्टूबर 2010 को अहमदाबाद में इस स्मारक के निर्माण की घोषणा की थी। 31 अक्टूबर 2013 इस पर काम शुरू हुआ और 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया। पढ़िए एक दिलचस्प रिपोर्ट और देखिए कुछ तस्वीरें...