सॉरी अंकल,आगे से हमारे दोस्त ऐसा नहीं करेंगे..कान पकड़कर बच्चों ने DM के सामने गलती की माफी मांगी
नई दिल्ली. नोएडा में स्कूल के दो बच्चों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि उन्होंने जिला अधिकारी बीएन सिंह के नाम से एक फेक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेगी। हालांकि कुछ देर बाद आरोपी बच्चों के सपोर्ट में स्कूल के बाकी बच्चे आ गए। उन्होंने डीएम ऑफिस के सामने आकर कान पकड़कर माफी मांगी।
Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 1:49 PM / Updated: Dec 25 2019, 01:52 PM IST
दोस्तों के लिए कान पकड़कर माफी मांगी : नोएडा जिलाधिकारी के ऑफिस के बाहर बच्चों ने कान पकड़कर अपने साथियों की गलती को माफ करने की मांग की। दोनों बच्चों ने डीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर छुट्टी का फर्जी आदेश जारी कर दिया था, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने दोनों बच्चों को पकड़ कर जुवेनाईल रिमांड होम भेज दिया था।
डीएम को देनी पड़ी सफाई : जब डीएम ने वायरल मैसेज देखा, तो उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने ऐसे किसी भी लेटर पर हस्ताक्षर नहीं किया है। इसके बाद पड़ताल करने पर पता चला कि यह शरारत स्कूल के दो बच्चों ने की है। वे नोएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।
डीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर छुट्टी का लेटर बनाया : डीएम का फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाकर रविवार को एक लेटर वायरल किया गया।
इस लेटर में कहा गया कि सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्हें भरोसा दिलाया कि दोनों छात्रों को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।
12वीं के हैं छात्र : पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नोएडा के सेक्टर-20 स्थित राजकीय इंटर कालेज के दो छात्रों ने छुट्टी के लिए यह फर्जीवाड़ा किया है।