गुजरात में कोरोना का बड़ा खतरा, तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़े, अकेले अहमदाबाद में 50% वायरस से पॉजिटिव

नई दिल्ली. देश में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में था, लेकिन अब दूसरे नंबर पर गुजरात आ गया है। यहां कोरोना के 2271 केस आ चुके हैं। इसमें 2043 एक्टिव और 90 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 139 लोग ठीक हुए हैं। अहमदाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 1373 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद सूरत में 347 केस और बडोदरा में 199 केस सामने आ चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 7:15 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 12:35 PM IST
115
गुजरात में कोरोना का बड़ा खतरा, तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़े, अकेले अहमदाबाद में 50% वायरस से पॉजिटिव

गुजरात में 5 सबसे ज्यादा प्रभावित शहर
12 अप्रैल को 516 कोरोना पॉजिटिव थे, जो 21 अप्रैल को 2178 हो गए हैं। गुजरात में अहमदाबाद (1373) , सूरत (347), वडोदरा (199), राजकोट (40), भावनगर (32) और आणंद (28) ज्यादा प्रभावित हैं।

215

19 अप्रैल को सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
17 से 21 अप्रैल तक के आंकड़े देखें तो 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 367 केस सामने आए। वहीं 17 अप्रैल को 170, 18 अप्रैल को 277, 19 अप्रैल को 367, 20 अप्रैल को 196 और 21 अप्रैल को 239 केस सामने आए हैं। 

315

गुजरात में सिर्फ 139 लोग ठीक हुए हैं
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ी ही है, लेकिन यहां पर सिर्फ 139 लोग ही बीमारी से ठीक हुए हैं।

415

पुलिस, डॉक्टर सब कोरोना संक्रमित
अहमदाबाद में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और पैरामेडिकल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं। 22 अप्रैल तक के आंकड़ों को देखें तो 15 से अधिक कर्मचारी, 32 पुलिसकर्मी और 30 डॉक्टर सहित 50 से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं। 

515

राज्य में कुल संक्रमित में से 50% अहमदाबाद से हैं  
गुजरात में अन्य शहरों की तुलना में अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव 50 फीसदी से ज्यादा हैं।

615

पुराना अहमदाबाद और दानी लिमडा सबसे ज्यादा संक्रमित
अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या ज्यादा होने पर सीएम विजय रूपाणी ने कहा था, अहमदाबाद में 350 से अधिक कोरोनो वायरस पॉजिटिव केस हैं। इसका मतलब है कि गुजरात में 50% से अधिक मामले अहमदाबाद के हैं और विशेष रूप से मामले दीवार वाले शहर और दानी लिमडा एरिया से हैं।

715

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अहमदाबाद के कोट इलाके को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए इलाके में मेडिकल टीम के जरिए चेकिंग की जा रही है।

815

गुजरात को मिले 24,000 रैपिड टेस्टिंग किट
गुजरात को 17 अप्रैल तक भारत सरकार से 24,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं। ये किट कंटेनमेंट जोन, हाई-रिस्क जोन में गहन परीक्षण के लिए सहायक होंगे। 

915

14 अप्रैल को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस विधायकों के साथ एक बैठक की थी। इसमें शामिल विधायकों में से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

1015

सीएम के सचिव अश्वनी कुमार ने बताया था कि गुजरात के सीएम  विजय रूपाणी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ.अतुल पटेल और डॉ.आर.के.पटेल ने आज उनका टेस्ट किया और सीएम में कोई लक्षण नहीं होने की पुष्टि की। लेकिन सुरक्षा उपायों के चलते उनके घर पर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। 

1115

दिल्ली में 2156 केस, 611 की मौत
दिल्ली में कोरोना के 2156 केस सामने आ चुके हैं। यह आंकड़े 22 अप्रैल की सुबह 12 बजे तक के हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान है। यहां कोरोना के 1799 केस सामने आ चुके हैं। 274 लोगों की मौत हो चुकी है। 

1215

तमिलनाडु में भी 1596 लोग वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि इसमें 635 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं 18 लोगों की मौत भी हो गई है।

1315

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां क्रमश: 76, 20, 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

1415

20 अप्रैल तक कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में था, लेकिन अब गुजरात दूसरे नंबर पर आ चुका है, जो कि काफी परेशान करने वाला है। 

1515

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 1500 से ज्यादा केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां 5218 केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 552 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 19 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसके बाद यहां मृतकों की संख्या 251 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos