लाइफस्टाइल डेस्क: इस बार 1 मार्च, मंगलवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का पर्व मनाया जा रहा है। घरों और मंदिरों में इसे लेकर जबरदस्त महौल देखा जा रहा है। इस दिन भगवान शिव (lord shiva) और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए हर साल इस दिन भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है और धूमधाम से उनकी शादी करवाई जाती है। लोग मंदिर में 'हर हर महादेव' और 'ओम नमः शिवाय' का जाप कर प्रार्थना कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश, जो इस शुभ अवसर को और भी खास बना देंगे...
विश पीने का आदि मेरा भोला है, नागों की माला और बाघों का चोला है, भूतों की बस्ती का पीछे टोला है, मस्ती में डूबा-डूबा वो मेरा भोला है…हर हर महादेव…
Happy Maha Shivaratri…
210
बाबा भोले भंडारी की तारीफ करूं कैसे, मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं, सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना, मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं, जय महादेव!!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...
310
आइए भगवान शिव के नाम का जाप कर शिवरात्रि की रात बिताएं और उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करें!
शुभ महा शिवरात्रि...
410
भगवान शिव आपके पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाएं। यह त्यौहार आपके जीवन में सभी बुराइयों को दूर करे और आपको खुश रखें।
Happy Maha Shivaratri
510
शिवरात्रि के अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि आपके सभी सपने सच हों और भगवान शिव हमेशा आपको अपने प्यार के साथ प्रदान करें।
Happy Maha Shivaratri
610
ओम नम शिवाय! मेरे प्रिय आप को एक धन्य और हर्षित शिवरात्रि की शुभकामनाएं। जीवन की इस यात्रा में भगवान शिव हमेशा आपके साथ हों।
710
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस शिव जी के चरण में, बने उस शिवजी के चरणों की धुल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...