हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा- सब को निःसंकोच वैक्सीन लगवानी चाहिए, मैं तो नहीं लगवा पाऊंगा

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो चुका है। 60 प्लस और 45 प्लस उन लोगों को जो बीमार हैं, उन्हें वैक्सीन लगाए जा रही है। पीएम मोदी ने सुबह 6.30 बजे एम्स में वैक्सीन लगवाई। इस बीच हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 5:50 AM IST / Updated: Mar 01 2021, 11:54 AM IST
15
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा- सब को निःसंकोच वैक्सीन लगवानी चाहिए, मैं तो नहीं लगवा पाऊंगा

मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नही
अनिल विज ने कहा, आज आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन शुरू होने जा रही है । सब को निस्संकोच लगवानी चाहिए । मैं तो नही लगवा पाऊंगा क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है जोकि बहुत ज्यादा है । शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमे उसका भी योगदान हो ।  मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नही है।
 

25

लग भी गई और पता भी नहीं चला: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने वाली सिस्टर पी निवेदा ने कहा, प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है, 28 दिन में दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। वैक्सीन देने के बाद उन्होंने बोला कि वैक्सीन लगा भी दी, पता भी नहीं चला।
 

35

पीएम को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी जानकारी दी गई। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया गया। पीएम को वैक्सीन लगने के आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। जब कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा तो उन्हें छोड़ दिया गया।। पीएम अपने काम पर लौट गए।
 

45

जिस वैक्सीन पर सवाल उठे, उसे लगवाया
पीएम मोदी सुबह करीब 6.30 बजे दिल्ली के एम्स पहुंचे। उन्होंने वहां पर स्वदेशी वैक्सीन  COVAXIN लगवाई। पीएम मोदी को COVAXIN लगवाने वाली पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा हैं। पी निवेदा के साथ जो दूसरी नर्स थीं, वह केरल की रोसम्मा अनिल थीं।
 

55

COVAXIN के बारे में पूरी जानकारी
COVAXIN को हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने तैयार किया है। COVAXIN को कोरोनोवायरस के कणों का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो उन्हें संक्रमित या दोहराने में असमर्थ बनाते हैं। इन कणों की विशेष खुराक इंजेक्ट करने से शरीर में मृत वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने में मदद करके इम्यून का निर्माण होता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos