देश में अक्सर रेप मामलों में सजा की लंबी प्रक्रिया को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। भले ही रेप के दोषियों को फांसी तक की सजा का प्रावधान है, लेकिन फिर भी भारत में महिला हिंसा और अपराध के मामले में कम नहीं हो रहे हैं। हाथरस की घटना ने एक बार फिर से देश की जनता को आक्रोशित कर दिया है, सभी जल्द से जल्द अपराधियों को मौत की सजा की मांग कर रहे हैं और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।