कोलकाता, पश्चिम बंगाल. विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर हुई राजनीतिक हिंसा की ये तस्वीरें किसी भी सभ्य नागरिक को अंदर तक झकझोरकर रख देंगी। ये तस्वीरें अफगानिस्तान में Taliban की क्रूरता का ही एक रूप हैं। बता दें कि कोलकाता HC ने इस मामले की जांच CBI को सौंप दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(National Human Rights Commission of India-NHRC) ने जुलाई में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर हाईकोर्ट को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में जिलेवार हिंसा की शिकायतों की संख्या भी है। रिपोर्ट के अनुसार कूचबिहार में 322 हिंसा के मामले, बीरभूम में 314, दक्षिण 24 परगना में 203, उत्तर 24 परगना में 198, कोलकाता में 182 और पूर्वी बर्दवान में 113 हिंसा के मामले सामने आए थे। आगे देखें कुछ तस्वीरें...