नई दिल्ली। मानूसन सीजन के अंतिम दौर में दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने अब सभी को परेशान कर दिया है। दो दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से पूरे दिल्ली में जलजमाव सी स्थिति बन गई है। दिल्ली के निचले और यमुना के आसपास वाले इलाके में बाढ़ सी स्थिति बन गई है। हालांकि, शनिवार रात के बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है और ये झमाझम की जगह रिमझिम होकर बरस रही है। उधर, भारी बारिश की वजह से मोहाली सिटी सेंटर की एक बन रही बिल्डिंग कोलैप्स हो जाने से 8 मजदूर नीचे दब गए हैं। इन मजदूरों में तीन की जान चली गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने केस रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है।
आइए तस्वीरों में देखते हैं बारिश में और बारिश के बाद दिल्ली का हाल।