चेन्नई. तमिलनाडु में भारी बारिश(Heavy Rainfall) का दौर अभी थमा नहीं है। नतीजा, हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में और पड़ोसी दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) के कारण अगले 2 दिन तमिलनाडु पर भारी पड़ सकते हैं। साइक्लोन पश्चिमी-उत्तरी-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ गया है। चेन्नई कार्पोरेशन कमिश्नर गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि अगले 2 दिनों में चेन्नई में 250 मिमी तक बारिश हो सकती है। बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। चेन्नई से पानी निकालने के लिए 492 बड़े मशीन पंप लगाए गए हैं। सफाई कर्मचारी पूरी शिद्दत से बारिश के बीच भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने चेन्नई में 11 सब वे(Sub Ways) बंद कर दिए हैं।