से तस्वीर हिमालय की वादियों की हैं। ये वादियां जितनी खूबसूरत हैं, उतनी हीं खतरनाक भी। यहां अकसर हादसों में ट्रैकर्स अपनी जान गंवाते रहते हैं। ये तस्वीर ITB ने twitter पर शेयर की है। कहने को यहां एकदम शांति का अनुभव होता है, लेकिन जब बर्फ का तूफान उठता है, तब जिंदगी बचा पाना नामुमकिन हो जाता है।
(ये तस्वीर ITB ने twitter पर शेयर की है)