अमित शाह ने ये तस्वीरें twitter पर शेयर करते हुए लिखा-श्रीनगर से दिल्ली के रास्ते में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की इन लुभावनी तस्वीरों को कैद किया। मंदिर में दर्शन के बाद जनसभा में पहुंचे शाह ने कहा कि घाटी आगे आने वाले दिनों में भारत को विश्व शक्ति बनाने में मदद करेगा। मंच पर लगे बुलेटप्रुफ शील्ड को हटवाने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे बहुत ताने सुनाए गए। बहुत बोला गया। बहुत कड़े शब्दों में बोला गया। लेकिन मैं आज आप लोगों के साथ खुलकर बात करना चाहता हूं। इसलिए मैं बिना बुलेट प्रूफ ग्लास के आप लोगों से बात कर रहा हूं।"