नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार से लेकर चार दिनों तक आगजनी हुई। पेट्रोल बम फेंके गए। गुलेल से कंकड़ मारे गए। धारदार हथियारों से हत्याएं की गईं। इस बीच दंगा प्रभावित उन्हीं इलाकों से कुछ सुकून देने वाले काम भी हो रहे थे। चांदबाग में हिंसा के दौरान एक हिंदू लड़की की शादी हुई और शादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुसलमानों ने ली। वे हिंदू कपल की सुरक्षा में तैनात थे। बता दें कि दिल्ली हिंसा में 123 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 25 एफआई हथियारों के इस्तेमाल को लेकर दर्ज की गई हैं। अब तक 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है।