मौत के सामने सीना ताने खड़ा था पुलिसवाला, कहा, मुझे अपनी जान की नहीं पड़ी, सोचा बेगुनाह न मारे जाए

नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा के दौरान एक पुलिसवाले पर बंदूक तानते हुए एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बाद में पड़ताल चला था कि बंदूक तानने वाले शख्स का नाम शाहरुख है। अब उस पुलिसवाले का इंटरव्यू सामने आया है, जिसने सीने पर शाहरुख ने गन तानी थी। उस पुलिसवाले का नाम दीपक दहिया है। दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात दीपन ने बताया कि वे उस समय वहां मौजूद लोगों को पिस्तौल की रेंज से बाहर निकालने की सोच रहे थे। उन्होंने सोचा कि फायरिंग हो तो कोई और घायल न हो। हिंसा वाले दिन दीपक की पोस्टिंग  मौजपुर दुर्गामाता मंदिर के पास थी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 12:44 PM IST
111
मौत के सामने सीना ताने खड़ा था पुलिसवाला, कहा, मुझे अपनी जान की नहीं पड़ी, सोचा बेगुनाह न मारे जाए
बाई तरफ- दीपक दहिया की तस्वीर है। दाई तरफ वह तस्वीर है, जिसमें दिख रहा है कि शाहरुख ने दीपक दाहिया पर गन तानी हुई है।
211
दीपक, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनसे पूछा गया कि शख्स ने पिस्तौल तान दी तो आपको डर नहीं लगा?
311
मैं सोच रहा था कि लोगों की किसी तरह उसकी पिस्टल रेंज से बाहर निकाला जाए
411
दीपक ने बताया, मैं लगातार उसे समझा रहा था। इससे मुझे टाइम मिल रहा था कि दूसरे लोग फायरिंग रेंज से बाहर चले जाए।
511
मैं आरोपी का ध्यान भटकाना चाहता था, जिससे की बाकी लोगों को वहां से भागने का मौका मिल जाए।
611
मैं किसी भी हालत में वहां मौजूद लोगों को बचाना चाहता था।
711
दीपक ने बताया, मैं आरोपी को डंडा दिखाकर यही बोल रहा था कि किसी को गोली लगी तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
811
दीपक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने देखा कि वो शख्स फायरिंग करते हुए आ रहा है तो रोड की दूसरी साइड से उसकी तरफ आ गया।
911
दीपक ने बताया कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमें ट्रेनिंग मिलती है। अगर आप डटे रहते हैं तो आपकी जीत के चांस बढ़ जाते हैं।
1011
मैंने उसे उलझाए रखा, इतने में लोग उसकी गन की रेंज से बाहर जा चुके थे। सबको दूर जाने का टाइम मिल गया।
1111
मैं उसे डंडा दिखाकर डरा रहा था, लेकिन फिर भी वह फायर करता रहा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos