सुशांत केस पर क्या हैं गृह मंत्री के विचार?
गृह मंत्री अमित शाह ने सुशांत केस को लेकर भी अपनी राय रखी। शाह ने कहा, मुझे नहीं पता कि जमीनी स्तर पर यह केस कितना चुनावी मुद्दा बना। लेकिन अगर बना है तो हम इसे पहले ही सीबीआई को दे देते तो यह मुद्दा नहीं बनता। उन्होंने कहा, यह आदेश सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। सुशांत की जगह अगर कोई भी व्यक्ति होता तो जांच ढंग से होनी चाहिए। न्यायिक होनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा, इसमें मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। लेकिन कहीं ज्यादा लापरवाही लीपापोती हो तो सरकार की नाक जरूर पकड़ना चाहिए। बॉलीवुड को लेकर अमित शाह ने कहा, ड्रग्स एक खतरनाक नासूर है, इसे जल्दी समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ड्रग्स का कारोबार खत्म करने के लिए हम जरूरी कानूनी बदलाव कर रहे हैं।