पश्चिम बंगाल: अमित शाह पहुंचे दक्षिणेश्वर मंदिर, देखें कैसे किया दर्शन, Inside Photos

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन की शुरुआत अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर से की। यहां पहुंचकर अमित शाह ने दर्शन किए। मंदिर से बाहर आने पर कहा कि यह ठाकुर रामकृष्ण और विवेकानंद जैसे चेतना को जगाने वाले लोगों को भूमि रही है। आज वही भूमि पर जिस प्रकास से तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है इससे बंगाल की यह महान परम्परा आहत हुई है। मंदिर में दर्शन करते हुए अमित शाह की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2020 9:47 AM IST

19
पश्चिम बंगाल: अमित शाह पहुंचे दक्षिणेश्वर मंदिर, देखें कैसे किया दर्शन, Inside Photos

अमित शाह ने कहा कि मैं आज यहां से बंगाल की महान जनता को आह्वान करना चाहता हूं कि आध्यामिक और धार्मिक चेतना के केंद्र बंगाल पूरे देश का बना। वो गौरव फिर से बंगाल एक बार प्राप्त करें, इसलिए जागरूक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। मैंने मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए मां काली से प्रार्थना की।
 

29

पीएम मोदी भी साल 2015 में दक्षिणेश्वर मंदिर गए थे। मंदिर में प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट बिताया था।
 

39

दक्षिणेश्वर काली मन्दिर उत्तर कोलकाता में हुगली नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मन्दिर है। इस मंदिर की मुख्य देवी भवतारिणी हैं, जो हिन्दू देवी काली माता ही हैं। यह कलकत्ता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।
 

49

यह मन्दिर प्रख्यात दार्शनिक एवं धर्मगुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की कर्मभूमि रही है, जोकि बंगाली अथवा हिन्दू नवजागरण के प्रमुख सूत्रधारों में से एक दार्शनिक, धर्मगुरु, तथा रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानंद के गुरु थे।
 

59

इस मन्दिर की प्रतिष्ठा और ख्याति का प्रमुख कारण है, स्वामी रामकृष्ण परमहंस से इसका जुड़ाव। मंदिर के मुख्य प्रांगण के उत्तर पश्चिमी कोने में रामकृष्ण परमहंस का कक्ष आज भी उनकी ऐतिहासिक स्मृतिक के रूप में संरक्षित करके रखा गया है।
 

69

दक्षिणेश्वर मंदिर देवी मां काली के लिए ही बनाया गया है। दक्षिणेश्वर मां काली का मुख्य मंदिर है। भीतरी भाग में चांदी से बनाए गए कमल के फूल जिसकी हजार पंखुड़ियां हैं, पर मां काली शस्त्रों सहित भगवान शिव के ऊपर खड़ी हुई हैं। 
 

79

काली मां का मंदिर नवरत्न की तरह निर्मित है और यह 46 फुट चौड़ा तथा 100 फुट ऊंचा है।
 

89

इस मंदिर के पास पवित्र गंगा नदी जो कि बंगाल में हुगली नदी के नाम से जानी जाती है, बहती हैं। इस मंदिर में 12 गुंबद हैं। यह मंदिर हरे-भरे, मैदान पर स्थित है। इस विशाल मंदिर के चारों ओर भगवान शिव के बारह मंदिर स्थापित किए गए हैं।
 

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos