चंडीगढ़। बीएसएफ (BSF) के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी के साथ ही राज्यों और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच टकराव शुरू हो चुका है। पंजाब (Punjab) में प्रमुख दलों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए राजभवन (raj bhavan) का घेराव किया। अकाली दल ने इस आदेश को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है।
राजभवन पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि बीएसएस को सीमा से पंद्रह किलोमीटर तक जांच करने का अधिकार था लेकिन अब इसे पचास किलोमीटर कर केंद्र सरकार ने पंजाब के जनजीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप की कोशिश की है। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने लिए चल रहे आंदोलन से बड़ा मुद्दा यह पंजाब में होने जा रहा है।