कोल्लम। केरल (Kerala) की एक अदालत ने देश का सबसे अनोखा फैसला सुनाकर एक परिवार को न्याय दिलाया है। कोबरा सांप (King Cobra) का इस्तेमाल कर पत्नी की हत्या करने वाले पति को राज्य के एक सेशन कोर्ट (session court) ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बीते साल मई में हुई इस अनोखी हत्या को साबित करने में पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही। अदालत ने 11 अक्टूबर को सूरज एस कुमार (Suraj S. Kumar) को कोबरा का इस्तेमाल कर हत्या करने, जहर देने, सबूत मिटाने और हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनोज एम (Justice Manoj M) ने कहा कि मामला दुर्लभ से दुर्लभतम है, लेकिन दोषी की उम्र (28 साल) को देखते हुए उसे मृत्युदंड के बजाय उम्रकैद की सजा देने का फैसला किया है। आरोपी पति ने किस तरह अपने बेड पर सो रही पत्नी को कोबरा से डसवाया यह जानकर सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जांच में जो तथ्य सामने आए, वह हैरान कर देने वाले थे।