नई दिल्ली. धार्मिक आयोजन हमेशा समाज की खुशियों और परेशानियों को दिखाते रहे हैं। Navratri 2021 में भी ऐसा ही कुछ दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ नई त्रासदियों(tragedy) के साथ। इस मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सबसे अधिक प्रयोग होते हैं। यहां इस बार बंगाल में आए चक्रवाती तूफान अम्फान और यास(Amphan and Yaas cyclones) के जनजीवन पर पड़े असर को दिखाया गया है। वहीं, कई जगहों पर किसान आंदोलन पर भी फोकस किया गया है। दूसरी तरफ Corona के असर के कारण रावण के पुतलों की बिक्री इस बार कम हो रही है।