सुबह हुई थी UP पुलिस के जवान की सगाई, देर रात हुआ हादसा और चली गई परिवार के 5 लोगों की जान

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक सिपाही समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा कधई थाना के पिपरी खालसा गांव के पास हुआ। शादी समारोह से लौट रही तेज़ रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सभी मृतक पट्टी इलाके के कुंदनपुर से शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 3:36 AM IST / Updated: Dec 14 2020, 09:20 AM IST
15
सुबह हुई थी UP पुलिस के जवान की सगाई, देर रात हुआ हादसा और चली गई परिवार के 5 लोगों की जान

जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही संदीप यादव की रविवार दोपहर में ही सगाई हुई थी। संदीप यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात थे। 1 दिसम्बर को सगाई के लिए छुट्टी लेकर प्रतापगढ़ आए थे।

25

रविवार दोपहर सगाई करने के बाद शाम को होने वाली साली सुप्रिया यादव के शादी समारोह में शिरकत करने पट्टी गए थे। शादी में शामिल होकर लौटते समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

35

हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को गैस-कटर से काट कर पांचों के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में संदीप (सिपाही), अखिलेश, राहुल, पप्पू, संदीप यादव की मौत हुई है। ये सभी नगर कोतवाली के खजोहरी गांव के रहने वाले थे। संदीप यादव और अखिलेश दोनो चचेरे भाई थे।

45

मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात यूपी पुलिस का सिपाही संदीप यादव की रविवार दोपहर रामनारायण यादव की बेटी से सगाई हुई थी। शाम को होने वाली साली की शादी में शिरकत करने सिपाही संदीप अपने चचेरे भाई अखिलेश और पड़ोसियों के साथ पट्टी के कुन्दनपुर गांव गए थे।
 

55

 वहां शादी में शामिल होने के बाद सभी बोलेरो सवार पांच युवक घर वापस लौट रहे थे। घर से 14 किलोमीटर पहले ही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गयी। सिपाही संदीप की मौत की सूचना पर घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन अस्पताल पहुंचकर रोने-बिलखने लगें। मिनटों में साली सुप्रिया यादव की शादी भी मातम में बदल गयी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos