जवाब- भूमि पूजन से लेकर अंतिम निर्माण तक मंदिर की जिम्मेदारी 15 लोगों को सौंपी गई है, जो राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के हैं। इन लोगों में नृत्य गोपाल दास (ट्रस्ट के अध्यक्ष), स्वामी देव गिरि (सह-अध्यक्ष), चंपत राय (मुख्य सचिव), के पारसन (SC वकील), नृपेंद्र मिश्रा (पीएम मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव), विमलेन्द्र प्रताप मिश्रा (शाही परिवार के सदस्य) डॉक्टर अनिल मिश्रा (होमियोपैथी चिकित्सक), कामेश्वर चौपाल (एक दलित सदस्य), दीनेंद्र दास (निर्मोही अखाड़ा के प्रमुख), स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती (प्रयागराज से), स्वामी विश्व प्रसन्नतार्थ (प्रमुख) पीजावर मठ) और स्वामी परमानंद (अखंड अधरम के प्रमुख) हैं। इन 12 लोगों के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, आईएएस ज्ञानेश कुमार और अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट, अनुज कुमार भी सदस्य हैं।