12 PHOTOS: देखें 19 महीने में कैसे बदल गई सेंट्रल विस्टा की सूरत, खर्च हुए इतने हजार करोड़

Central Vista Project: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Avenue) का एक प्रमुख हिस्सा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (विजय चौक से इंडिया गेट तक के राजपथ के दोनों ओर का क्षेत्र) अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को करेंगे। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को शहर का सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान माना जा रहा है। इस एवेन्यू में पैदल चलने वाले पथ पर रेड ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के चारों तरफ हरियाली है। फोटो के जरिए देखते हैं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पहले से अब कितना बदल चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2022 9:18 AM IST / Updated: Sep 08 2022, 06:36 PM IST
112
12 PHOTOS: देखें 19 महीने में कैसे बदल गई सेंट्रल विस्टा की सूरत, खर्च हुए इतने हजार करोड़

बता दें कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के चारों तरफ काफी हरियाली है। हालांकि, पहले से तुलना करें तो इस क्षेत्र की सूरत अब काफी बदल चुकी है।

212

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के चारों ओर हरियाली है और इसका क्षेत्रफल 1.1 लाख वर्ग मीटर है। यहां राजपथ (अब कर्तव्य पथ) के किनारे बहने वाली नहर में 16 नए पुल बनाए गए हैं।

312

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 3.90 लाख वर्ग मीटर का ग्रीन एरिया है। लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी लंबा रास्ता तैयार किया गया है। इस पर रेड ग्रेनाइट लगाए गए हैं। पहले ये रास्ता बजरी वाली रेत से बना था। पहले इसका एरिया 94, 600 वर्ग मीटर था, वहीं अब ये 1,10,457 वर्ग मीटर है।

412

कर्तव्य पथ में पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही यहां पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर प्रणाली का इस्तेमाल होगा।

512

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 900 से ज्यादा लाइट पोस्ट (प्रकाश स्तंभ) लगाई गई हैं। इसके अलावा 74 ऐतिहासिक लाइट पोल्स को रिस्टोर किया गया है। प्रकाश स्तंभ का उद्देश्य सेंट्रल विस्टा को चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के लिए और ज्यादा बेहतर बनाना है।

612

सेंट्रल एवेन्यू के आसपास अब 162 डस्टबिन रखे गए हैं। ये लाल ग्रेनाइट पत्थर से बने और देखने में बेहद खूबसूरत भी हैं। सेंट्रल विस्टा का पूरा इलाका हरियाली से भरा हुआ है।

712

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में अंडरग्राउंड 150 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई गई हैं। इसके अलावा यहां 13.2 किलोमीटर लंबा ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया गया है।

812

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी लंबा रास्ता अलग से तैयार किया गया है। अब लोग इस पर सुबह-शाम फैमिली के साथ यहां टहलने का आनंद ले सकेंगे।

912

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में लाल ग्रेनाइट पत्थर की 422 बेंच लगाई गई हैं। इसके अलावा यहां 12 से 15 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग भी बनाया गया है, जिस पर सुबह-शाम लोग आराम से टहल सकते हैं।  

1012

कर्तव्य पथ पर 987 कंक्रीट के बोलार्ड बनाए गए हैं, जो सड़क को रोकने का काम करेंगे। बता दें कि 8 सितंबर को उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

1112

कोई चोरी न हो या नई सुविधाओं को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए यहां पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। चौबीसों घंटे करीब 80 सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद रहेंगे।

1212

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में नहर के किनारे बेहद खूबसूरत वॉकवे बनाया गया है। ये रास्ता चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है। रास्ते के किनारे हरे-भरे खूबसूरत पेड़ लगाए गए हैं।

ये भी देखें : 

क्या है सेंट्रल विस्टा? कितनी आई लागत, आम जनता के लिए कब से खुलेगा, जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos