सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 3.90 लाख वर्ग मीटर का ग्रीन एरिया है। लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी लंबा रास्ता तैयार किया गया है। इस पर रेड ग्रेनाइट लगाए गए हैं। पहले ये रास्ता बजरी वाली रेत से बना था। पहले इसका एरिया 94, 600 वर्ग मीटर था, वहीं अब ये 1,10,457 वर्ग मीटर है।