नई दिल्ली. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट(Central Vista Avenue ) का एक प्रमुख हिस्सा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (विजय चौक से इंडिया गेट तक के राजपथ के दोनों ओर का क्षेत्र) अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। नए रूप में तैयार सेंट्रल विस्टा एवेन्यू(Revamped Central Vista Avenue ) का उद्घाटन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करने की संभावना है। यह दिल्ली में सबसे लोकप्रिय पब्लिक प्लेस माना जाता है। रीडेवलप्ड खंड में लाल ग्रेनाइट वॉकवे हैं, जो चारों ओर हरियाली के साथ लगभग 1.1 लाख वर्ग मीटर फैले हुए हैं। राजपथ के साथ 133 से अधिक लाइट पोल्स, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक संकेत मार्डन साइनेज(modern signages) और स्टेप्ड गार्डन हैं। देखिए कुछ तस्वीरें...