ये मेरा इंडिया: विजय चौक से इंडिया गेट तक का राजपथ, देखिए Central Vista Avenue की 15 शानदार तस्वीरें

नई दिल्ली. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट(Central Vista Avenue ) का एक प्रमुख हिस्सा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (विजय चौक से इंडिया गेट तक के राजपथ के दोनों ओर का क्षेत्र) अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। नए रूप में तैयार सेंट्रल विस्टा एवेन्यू(Revamped Central Vista Avenue ) का उद्घाटन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करने की संभावना है। यह दिल्ली में सबसे लोकप्रिय पब्लिक प्लेस माना जाता है। रीडेवलप्ड खंड में लाल ग्रेनाइट वॉकवे हैं, जो चारों ओर हरियाली के साथ लगभग 1.1 लाख वर्ग मीटर फैले हुए हैं। राजपथ के साथ 133 से अधिक लाइट पोल्स, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक संकेत मार्डन साइनेज(modern signages) और स्टेप्ड गार्डन हैं। देखिए कुछ तस्वीरें...

Amitabh Budholiya | Published : Sep 5, 2022 9:21 AM IST / Updated: Sep 05 2022, 02:55 PM IST
115
 ये मेरा इंडिया: विजय चौक से इंडिया गेट तक का राजपथ, देखिए Central Vista Avenue की 15 शानदार तस्वीरें

पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार पकवान के स्टॉल, चारों ओर हरियाली वाला लाल ग्रेनाइट युक्त पैदल पथ, बिक्री क्षेत्र (वेंडिंग जोन), पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा जैसी विशेषता दिखेंगी।

215

हालांकि यह याद रखे कि इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक के उद्यान क्षेत्र में भोजन करने की अनुमति नहीं होगी।

315

इतना सुंदर दृश्य दिखेगा अब। इससे पहले ऐसा मंजर आपने यहां कभी नहीं देखा होगा। यानी यहां का कायाकल्प हो गया है।

415

इसमें 8 सुविधा ब्लॉक(amenity blocks ) बनाए गए हैं, जबकि पूरे ब्लॉक में चार पैदल यात्री अंडरपास बनाए गए हैं, जिनमें 422 लाल ग्रेनाइट बेंच हैं।

515

राजपथ के साथ 1,10,457 वर्ग मीटर में फैले नए लाल ग्रेनाइट फुटपाथ बनाए गए हैं, जो बजरी रेत की जगह लेंगे।

615

राजपथ पर 987 कंक्रीट के बोल्डर लगाए गए हैं। कुल 1,490 आधुनिक दिखने वाले मैनहोल पहले वाले मैनहोल की जगह लेंगे।

715

इस पूरे प्रोजेक्ट की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।

815

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले दिनों बताया था कि 51 मंत्रालयों के लिए ऑफिस, मेट्रो के साथ जोड़ना, नया संसद भवन, 9 ऑफिस के भवन, न्यू इंदिरा गांधी सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स सब मिलाकर सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर खर्चा करीब 13,000-15,000 करोड़ आएगा।

915

करीब 100 साल बाद देश को नया संसद भवन मिलेगा। अहमदाबाद के आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने नए संसद भवन की डिजाइन तैयार की है।

1015

टाटा प्रोजेक्ट्स सेंट्रल विस्टा का काम करा रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने की डेड लाइन अक्टूबर रखी गई थी।

1115

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी, जिसमें संयुक्त सत्र के दौरान 1224 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। इसी प्रकार राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी।

1215

प्रोजेक्ट के अक्टूबर 2022 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद थी। क्योंकि कोविड महामारी की वजह से कार्य धीमा हुआ है, इसलिए इसे पूरा होने में अभी समय लगेगा।

1315

प्रत्येक संसद सदस्य के पास पुनर्विकसित श्रम शक्ति भवन में 40 वर्ग मीटर का कार्यालय स्थान होगा, जो 2024 तक पूरा हो जाएगा।

1415

पूरा प्रोजेक्ट देश भर के कारीगरों और मूर्तिकारों के योगदान के साथ देश की गौरवशाली विरासत को भी प्रदर्शित करेगी।

यह भी पढ़ें-ये हैं दुनिया के टॉप-10 कैरियर एयरक्राफ्ट, INS विक्रांत के साथ अब भारत के पास हुए 2 युद्धपोत

1515

यह भी बता दें कि नए संसद भवन की शोभा बढ़ाने के लिए मशहूर पारंपरिक हस्त निर्मित कश्मीरी कालीन तैयार हैं। बडगाम जिले के एक सुदूर गांव में कलाकार काम पूरा करने के अंतिम चरण में हैं। 50 बुनकरों और कारीगरों का एक समूह पिछले लगभग एक साल से इस कालीन  को पूरा करने के लिए काम कर रहा है, जो उन्हें नई दिल्ली स्थित एक कंपनी द्वारा सौंपी गया था। पिछले साल अक्टूबर में नए संसद भवन के लिए कालीनों के लिए कंपनी से 12 कालीनों का ऑर्डर मिला था।

यह भी पढ़ें-INS विक्रांत से भी बड़ा युद्धपोत बना रहा है भारत, कितनी होगी लंबाई, कितना आ रहा खर्च, जानें सबकुछ
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos