इंद्राणी मुखर्जी के बगल वाली बैरक में बीती रिया की पहली रात, खाने में मिली 2 रोटी, सब्जी और चावल

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की भायखला जेल में पहली रात गुजारी है। रिया को जेल के ग्राउंड फ्लोर पर एक सेल में रखा गया है। 8 सिंतबर को नारकोटिक्स (NCB) कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिया का सेल सामान्य बैरक के पास है और बताया जा रहा है कि शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल भी पास में ही है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 2:14 AM IST
15
इंद्राणी मुखर्जी के बगल वाली बैरक में बीती रिया की पहली रात, खाने में मिली 2 रोटी, सब्जी और चावल

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया जिस सेल में बंद हैं, वह जेल सर्कल-1 में है। इस सेल के तीनों ओर दीवारें हैं और आगे की और ग्रिल लगा हुआ है।

25

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को बुधवार सुबह जेल पहुंचने पर सामान्य बैरक में रखा गया था, बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें अलग सेल में शिफ्ट कर दिया गया। 

35

बताया जा रहा है कि बुधवार को जेल में रिया को 6 बजे डिनर दिया गया। उनके खाने में 2 रोटियां, सब्जी और चावल था। नियमानुसार, गुरुवार यानी आज उन्हें सुबह 10 बजे नाश्ता दिया जाएगा।
 

45

ड्रग्स मामले में रिया को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। देर होने की वजह से उन्होंने पहली रात एनसीबी के लॉकअप में रखा गया था। 

55

बता दें कि ड्रग्स से जुड़ें मामले में रिया के भाई शौविक और सैम्युएल मिरांडा को एनसीबी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। रिया और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos