कोरोना को हराने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चुने ये 5 IAS, इनके ऊपर है मुंबई के निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा मुंबई में है। यहां महाराष्ट्र सरकार ने निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी तय करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को निजी अस्पतालों को लेकर मिलने वाली शिकायतों का निपटारा करने के लिए तैनात किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 1:26 PM IST / Updated: Jun 07 2020, 06:57 PM IST
15
कोरोना को हराने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चुने ये 5 IAS, इनके ऊपर है मुंबई के निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी

1- अजित पाटील : अजित पाटील भी 2007 बैच के अधिकारी हैं। अजित को मसिना, प्रिन्स अली खान, ग्लोबल, केजे सोमैया, गुरु नानक, वोक्हार्ट अस्पताल, पीडी हिंदुजा अस्पताल की जिम्मेदारी ली है। इन अस्पतालों की शिकायत के लिए  covid19nodal2@mcgm.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

25

2- मदन नागरगोजे : यह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इनके पास सैफी, बॉम्बे अस्पताल, ब्रीच कैंडी, जसलोक, भाटिया, कॉनवेस्ट और मंजुला एस बदानी जैन, रिलायन्स, एसआरसीसी अस्पताल की जिम्मेदारी है। अस्पतालों की शिकायत के लिए  covid19nodal1@mcgm.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

35

3- सुशील कोडवेकर : यह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इनकी जिम्मेदारी कोहिनूर अस्पताल, एसआरवी चेंबूर, एलएच हिरानंदानी, सुराणा सेठिया, हिन्दू सभा, फोर्टीस अस्पताल की है। इन अस्पतालों की शिकायत के लिए  covid19nodal4@mcgm.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
 

45

4- राधाकृष्णन : राधाकृष्णन 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन्हें रहेजा, होली फैमिली, सेवन हिल्स अस्पताल, लीलावती, होली स्पिरिट अस्पताल, सुश्रुषा अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अस्पतालों की शिकायत करने के लिए covid19nodal3@mcgm.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

55

5- प्रशांत नारनवरे : यह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इनके करुणा अस्पताल, संजीवनी, कोकिलाबेन, नानावटी, अपेक्स और अपेक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की जिम्मेदीर है। इन अस्पतालों की शिकायत करने के लिए covid19nodal5@mcgm.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos