2- मदन नागरगोजे : यह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इनके पास सैफी, बॉम्बे अस्पताल, ब्रीच कैंडी, जसलोक, भाटिया, कॉनवेस्ट और मंजुला एस बदानी जैन, रिलायन्स, एसआरसीसी अस्पताल की जिम्मेदारी है। अस्पतालों की शिकायत के लिए covid19nodal1@mcgm.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।