नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के निर्णय पर देश में कल यानी 8 जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने होटल, रेस्त्रां, शॉपिंग मॉल, मंदिर समेत धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने की इजाजत दी थी। जिसको लेकर तैयारियां भी की जा रही है। मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए बैरिकेट्स लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही गोला भी बनाया जा रहा है। हालांकि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि लोगों को इस संक्रमण को रोकने और अपनी सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि वे 10 नियम कौन से हैं जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी होगा...