नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच एलएसी पर लगातार तनाव बढ़ रहा है। दोनों देशों में हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है। कोरोना को लेकर दुनियाभर में घिरे चीन की बौखलाहट लगातार बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को निर्देश दिया है कि वे ट्रेनिंग को मजबूत करें और युद्ध के लिए तैयार रहें। उधर, भारत ने भी साफ कर दिया है कि वह अपने स्टेंड से पीछे नहीं हटेगा और सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य जारी रखेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन और भारत के बीच युद्ध जैसी भी स्थिति बन सकती है। भारत की तुलना में चीन कागजों पर ज्यादा ताकतवर है। लेकिन मौजूदा वक्त में भारत को कम आंकना चीन के लिए बड़ी गलती हो सकती है। आईए जानते हैं कि कौन से देश की आर्मी कितनी शक्तिशाली है?