मुंबई. भारत के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। यहां मुंबई, पुणे, ठाणे और पालघर सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। मुंबई में कोरोना दुनिया की सबसे बड़ी स्लम यानी धारावी झुग्गी बस्ती तक पहुंच गया है। यहां की आबादी और हालात कोरोना के फैलने में मददगार साबित हो रहा है। धारावी में 2.6 स्क्वायर किलोमीटर में करीब 15 लाख लोग रहते हैं, यहीं कारण है कि यह प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। हालांकि, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने कमर कस ली है। यहां कोरोना के खिलाफ 'मिशन धारावी' शुरू किया गया है।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, धारावी में करीब 1.25 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में घरों में कैद हैं। इनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है। ये लोग घर से बाहर ना निकले इसलिए इस पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
214
लेकिन देश की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में अब तक सिर्फ मुट्ठी भर लोगों का परीक्षण किया गया है। ऐसे में प्रशासन द्वारा शुरू किया गया 'मिशन धारावी' कोरोना के खिलाफ ज्यादा कारगार नजर नहीं आ रहा।
314
धारावी में बड़ी संख्या में कामगार और मजदूर रहते हैं। यहां दस हजार से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। यहां घर-घर में जींस, रेडीमेड कपड़े, लेबलिंग, प्लास्टिक और लैदर का होलसेल काम होता है।
414
यहां दस बाई दस फीट के कमरे में पूरा एक परिवार रहता है। इतना ही नहीं यहां 73% लोगों के घर में पर्सनल टॉयलेट नहीं है। ये लोग पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा यहां एक कमरे में 10-15 लोग रहने को मजबूर हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना मुश्किल है। ऐसे में ये समस्याएं कोरोना को फैलने में मददगार हैं।
514
धारावी में एक पब्लिक टायलेट को रोजाना करीब 60 से 70 लोग इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के ज्यादा संभावना है।
614
धारावी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना काफी मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर लोगों के कमरे इतने छोटे हैं कि बस सोने के लिए अंदर जाते हैं।
714
प्रशासन ने बताया, यहां करीब 2500 लोग तैनात किए गए हैं। इसमें हेल्थ वर्कर, क्लीनर्स, वालंटियर तैनात हैं। जो कोरोना से लड़ाई में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यहां अब तक 200 केस सामने आए हैं। वहीं, 12 लोगों की मौत हुई है।
814
धारावी में अप्रैल की शुरुआत में कोरोना का पहला केस सामने आया था। अब यहां 5 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। यहां किसी को अंदर या बाहर नहीं आने जाने दिया जा रहा है। ग्रासरी समेत सभी दुकानों को बंद किया गया है।
914
लोग लॉटकडाउन का पालन करें, कंटेनमेंट एरिया से बाहर ना निकलें, इसलिए पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है। वहीं, सरकारी स्कूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अस्पतालों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
1014
पिछले हफ्ते तक 40 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सीनियर हेल्थ अफसर दक्षा शाह ने बताया, यहां क्वारंटाइन में लोगों को हाईड्रोक्लोरोक्वीन देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अभी दिल्ली से इसकी मंजूरी मिलने का इंतजार है।
1114
उन्होंने बताया, लोग अब घबराने लगे हैं। इसलिए प्रशासन काफी सजग हो गया है। वहीं, तमाम एनजीओ लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। यहां खाना और दवाइयों बांटी जा रही हैं।
1214
धारावी में कोरोना महामारी की गंभीरता पर बीएमसी ने खुद कहा था कि अगर धारावी में संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो समस्या बढ़ सकती है।
1314
भारत में अब तक कोरोना के 21456 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 682 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, भारत में राहत की यह बात है कि यहां अब तक 4382 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां कुल मरीजों में 80% मरीज गंभीर नहीं हैं।
1414
भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां अब तक 5649 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 269 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 789 लोग ठीक हो चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.