मुंबई. भारत के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। यहां मुंबई, पुणे, ठाणे और पालघर सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। मुंबई में कोरोना दुनिया की सबसे बड़ी स्लम यानी धारावी झुग्गी बस्ती तक पहुंच गया है। यहां की आबादी और हालात कोरोना के फैलने में मददगार साबित हो रहा है। धारावी में 2.6 स्क्वायर किलोमीटर में करीब 15 लाख लोग रहते हैं, यहीं कारण है कि यह प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। हालांकि, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने कमर कस ली है। यहां कोरोना के खिलाफ 'मिशन धारावी' शुरू किया गया है।