लद्दाख. पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद LAC पर तनाव बरकरार है। हाल ही की घटना में चीन ने एक बार फिर से भारत में घुसने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। पिछले लगभग पांच महीनों से लद्दाख सीमा पर भारत-चीनी सेना युद्ध के मोर्चे पर तैनात हैं। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से भारतीय सेना अपने शौर्य को दिखा रही है। लेह से 200 किमी दूर पूर्वी लद्दाख के चुमार डेमचौक सीमा पर भारतीय सेना के सैनिक और टैंक किस तरह से चीन के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं।