भारत ने किया साफ, बोला- पीछे हटने के सिवा चीन के पास नहीं है कोई दूसरा रास्ता

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी पर भारत-चीन के बीच हुई हिंसक बहस के बाद से दोनों देशों में मामले पर विवाद खत्म करने को लेकर कई बार बैठकें हो चुकी है। दोनों सेनाएं LAC से पीछे हटने को भी तैयार थीं। अब एक बार फिर से भारत ने चीन को साफ किया है कि उनके पास पीछे हटने के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। पैंगोंग और लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर जहां-जहां चीनी सेना मौजूद है, उसे पीछे जाना ही होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 5:20 AM IST

16
भारत ने किया साफ, बोला- पीछे हटने के सिवा चीन के पास नहीं है कोई दूसरा रास्ता

भारत को सीमा पर 5 मई से पहली वाली स्थिति से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। दोनों देशों के बीच मिलिट्री कमांडर लेवल मीटिंग में भारत ने यह बात साफ कर दी। मंगलवार को बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई लेकिन भारत का संदेश साफ था कि चीन के पीछे हटने पर कोई समझौता नहीं हो सकता। मीडिया रिपोर्ट्स में एक सूत्र के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत की टोन ऐसी थी कि चीन को इस बारे में कोई शक नहीं रहेगा।

26

भारत-चीन के आधिकारिक बयानों में डिसएंगेजमेंट के जटिल और लंबे वेरिफ‍िकेशन प्रोसेस का जिक्र था। मगर भारतीय कमांडर ने मीटिंग में चीनी सेना को साफ-साफ यह बात समझा दी थी। डेप्‍संग में भी हालात तनावपूर्ण हैं। भारत की राय ये है कि चीन बातचीत की मेज पर बैठकर यह चर्चा करे कि LAC कहां तक है और उकसावे की हरकतों से बचे। रिपोर्ट्स में एक सूत्र ने कहा कि यह नहीं हो सकता कि LAC कहां है इस पर चर्चा भी न हो और घुसपैठ होती रहे।

36

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख में थे। यहां उनके आगे सेना ने ऊंचाई वाले इलाकों में इंटीग्रेटेड कम्‍बाइंड फोर्स के इस्‍तेमाल का नमूना पेश किया। यह साफ तौर पर चीन को संदेश था कि भारत बल प्रयोग से पीछे नहीं हटेगा और असल में इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। 

46

बातचीत से तनाव सुलझाने की कोशिशों के बीच, भारत का साफ इशारा है कि वह चीन की हरकतों का जवाब देने में देर नहीं करेगा। भारत की पोजिशन को दुनियाभर में सपोर्ट मिला है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मित्र देशों से मिलने वाली इंटेलिजेंस बताती है कि चीन अलग-थलग पड़ चुका है।
 

56

भारत 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद चीन पर रत्‍तीभर भरोसा करने को तैयार नहीं। उसका जोर डिसएंगेजमेंट के वेरिफिकेशन पर है। पैंगोंग का उत्‍तरी किनारा अब भी तनाव की वजह बना हुआ है। फिलहाल चीनी सेना सिर्फ फिंगर 4 से फिंगर 5 के बीच से हटी है।

66

भारत चाहता है कि पीएलए करीब 8 किलोमीटर पीछे सिरजप स्थित अपने बेस तक वापस जाए। भारतीय सेना फिंगर 2 और फिंगर 3 के बीच मौजूद है। दोनों देशों के बीच बनी सहमति के मुताबिक, भारतीय सैनिक फिलहाल इन पेट्रोलिंग प्वॉइंट्स पर सामान्य पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos