नई दिल्ली. पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है। अब तक 1.41 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 5.9 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामले देख, लोगों के मन में बस यही सवाल है कि आखिर कब इस महामारी से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, हाल ही में कुछ देशों द्वारा वैक्सीन बनाने को लेकर किए गए दावों से लोगों के मन में उम्मीद जरूर जगी है, आईए जानते हैं कि कौन कौन से देशों को वैक्सीन बनाने में कहां तक सफलता मिली है?