उन्होंने 4 दिन के इस अभ्यास में एयर फोर्स के जवानों द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान किए गए संचालन की तारीफ की। उन्होंने अभ्यास के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए दोनों पक्षों के योजना, परिचालन और रखरखाव कर्मचारियों की भी तारीफ की। वायुसेना प्रमुख ने फ्रेंच एयरफोर्स एंड स्पेस फोर्स (एफएएसएफ) दल को अपनी स्काईरोस तैनाती के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दीं ।