नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उनके व्यापक दृष्टिकोण का असर आम बजट पर भी दिखाई देता है। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। लेकिन इस बार बजट की प्रक्रिया में एक और नया अध्याय जुड़ गया। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यूनियन बजट को मोबाइल ऐप पर देखा जा सकेगा। शनिवार को वित्तमंत्री ने हलवा सेरेमनी के साथ यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बजट कागज पर प्रिंट नहीं होगा। यानी इस बार पेपरलेस बजट पेश होगा। वहीं, आपको बता दें वर्ष 2000 तक आम बजट फरवरी महीने के अंतिम कार्यदिवस में शाम 5 बजे पेश होता था। वाजपेयी सरकार ने इस परंपरा को तोड़ा और अब बजट सुबह 11 बजे प्रस्तुत होता है। मोदी ने बजट को लेकर कुछ नये प्रयोग किए...पढ़िए बजट के बारे में कुछ जानकारियां...