कुछ इतिहासकार मानते हैं कि जब अंग्रेजों के खिलाफ नेताजी ने जापान और जर्मनी से मदद लेने की कोशिश की, तब ब्रिटिश सरकार ने अपने जासूसों को 1941 में नेताजी को मार डालने का आदेश दिया था।
21 अक्टूबर, 1943 को नेताजी ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई। इसे जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, आयरलैंड सहित 11 देशों की सरकारों ने मान्यता दी थी।