26 जनवरी की परेड में ये विंटेज विमान दिखाएगा अपना पराक्रम, बांग्लादेश युद्ध में उड़ाए थे पाक के होश

नई दिल्ली : हर साल 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में राजपथ पर भारतीय विमान अपना पराक्रम दिखाते हैं। इस बार होने वाली परेड में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला भारतीय वायुसेना का विंटेज एयरक्राफ्ट को भी शामिल किया है। बता दें कि इस बार 26 जनवरी की रिपब्लिक डे परेड में बांग्लादेश के 122 सैनिकों की टुकड़ी भी शामिल होगी। ऐसे में डकोटा (Vintage Dakota) जिसने पाकिस्तान से साल 1947 और 1971 में हुए युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वो भी अपना पराक्रम दिखाने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस विंटेज विमान के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 8:27 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 02:00 PM IST

19
26 जनवरी की परेड में ये विंटेज विमान दिखाएगा अपना पराक्रम, बांग्लादेश युद्ध में उड़ाए थे पाक के होश

कोरोना (Coronavirus) के चलते इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में कई बदलाव किए गए है। इस बार परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी जबकि पहले रिपब्लिक डे परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी।

29

इस दौरान भारतीय लड़ाकू विमान अपने जौहर कर प्रदर्शन करते हुए कई करतब दिखाते हैं। लेकिन इस बार इस टुकड़ी में विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा को भी शामिल किया है।

39

डकोटा वही विमान है जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध और बांग्लादेश वायु सेना के गठन के दौरान बांग्लादेश की मुक्ति युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन विमानों का उपयोग युद्ध के दौरान बांग्लादेश के तंगेल में हवाई सैनिकों के आने-जाने के लिए भी किया गया था।

49

वहीं, भारत को आजादी मिलने के ठीक बाद 1947-48 में भारत-पाक युद्ध में भी डकोटा ने अहम भूमिका निभाई थी। जब 26 अक्टूबर 1947 को कश्मीर के महाराजा ने इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेसेशन पर हस्ताक्षर किए, तो पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले से हवाई अड्डे को बचाने के लिए श्रीनगर में इस विमान का उपयोग किया गया था।

59

बता दें कि सालों पहले रिटायर हो चुके इस विमान को मई 2018 में मरम्मत के बाद दोबारा भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया। फिलहाल ये गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर विंटेज बेड़े का हिस्सा है।

69

बता दें कि इस बार 26 जनवरी की परेड में भारतीय सैनिकबलों के साथा ही बांग्लादेश 122 सैनिक भी राजपथ पर मार्च करेंगे। उस समय डकोटा, एमआई 171 वी के साथ उड़ान भरेगा।

79

ऐसा तीसरी बार होगा, जब किसी अन्य देश की सैन्य टुकड़ी इस परेड में दिखाई देगी। इससे पहले 2016 में फ्रांस और 2017 में यूएई के सैनिक गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले चुके हैं।

89

वहीं, बांग्लादेश की आजादी और भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के समारोह में शामिल होने के लिए मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बांग्लादेश जाएंगे। 

99

भारतीय सेना ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि साल 2021 को 1971 की युद्ध की उल्लेखनीय जीत के लिए स्वर्ण विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos