भारतीय नेवी ने 1971 युद्ध के दौरान 3 और 4 दिसंबर को भारतीय नेवी ने ऑपरेशन ट्राइडेंट और पायथोन के तहत कराची बंदरगाह पर हमला किया था। भारतीय नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि नेवी का मंत्र है युद्ध तत्पर, विश्वसनीय, सुगठित। इसी के बल पर भारत पाकिस्तान युद्ध में विश्वसनीय बल के रूप में शानदार भूमिका निभाई।